टायर फटने से गंभीर एक्सीडेंट हो सकते हैं - बचने के लिए ये टीप्स अपनाएं By Abhishek DubeyPublished: Sunday, May 20, 2018, 9:30 [IST] आय दिन हमें एक्सीडेंट की खबरें सुनाई देती रहती हैं। कई दुर्घटनाओं का मुख्य कारण टायर फटना या टायर से संबंधित समस्याओं से होता है। टायर किसी भी वाहन का एक सबसे जरुरी अंग होता है। लोग उसपर ध्यान नहीं देते लेकिन ये टायर आपकी कार की माइलेज और आपकी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भुमिका अदा करते हैं। इसलिए जरूरी है कि टायर को हमेशा मेंटेंन रखें और समय-समय पर उसकी जांच करते रहें। आईये जानते हैं टायर मेंटेनेंस के लिए जरूरी कुछ टीप्स। 1. कहीं निकलने से पहले टायर जांच लें कहीं भी निकलने से पहले अपने कार के टायर को अच्छी तरह से जांच लें। ध्यान से देखें की कहीं उसमें कोई नोकिला पदार्थ जैसे कि किल ईत्यादि न धंसे हों। क्योंकि कई बार किल ईत्यादि धंसे होने के बावजूद वो बहुत देर बाद मालुम पड़ता है। 2. प्लेन टायर को बदलवा लें देख लें की टायर थ्रेड्स पूरी तरह से घिस ना गए हों। क्योंकि सपाट टायर में ज्यादा जल्दी पंक्चर या डैमेज होने की संभावना होती है। जरूरत पड़े तो उसे बदलवा लेना ही बेहतर है।2. प्लेन टायर को बदलवा लें देख लें की टायर थ्रेड्स पूरी तरह से घिस ना गए हों। क्योंकि सपाट टायर में ज्यादा जल्दी पंक्चर या डैमेज होने की संभावना होती है। जरूरत पड़े तो उसे बदलवा लेना ही बेहतर है। 3. उचित प्रेशर को मेंटेन रखें हर कार और टायर की अलग प्रेशर क्षमता होती है। इसमें आप कार निर्माता या डीलरशीप की मदद ले सकते हैं। कार के मैनुअल में हमेशा ही टायर प्रेशर के बारे में दिया होता है। अगर आपके पास वो नहीं है तो आप डीलरशीप या आथोराइज्ड सर्विस सेंटर से पता लगा सकते हैं।
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.