व्हील एलाइनमेंट और व्हील बैलेंस सही नहीं होने पर गाड़ी के टायर एक साइड ज्यादा घिस जाते हैं. इसलिए जरूरी हो जाता है कि समय-समय पर व्हील एलाइनमेंट और व्हील बैलेंस जरूर करवाएं. > कार के चारों पहियों की सही एलाइनमेंट नहीं हो तो गाड़ी की सस्पेंशन और स्टीयरिंग बार-बार पर इसका असर पड़ता है. स्टीयरिंग में लगी मोटर जल्द खराब हो सकती है. इससे स्टीयरिंग फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही गाड़ी की सस्पेंशन में भी दिक्कत आ सकती है.
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.