गाड़ी में चौड़े और मोटे टायर्स लगवाने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिएइन दिनों युवाओं के बीच बाइक को मॉडीफाई करवाने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ज्यादा तर राइडर बाइक मॉडिफिकेशन के दौरान अक्सर पिछला पहिया निकलवाकर इसमें चौड़ा और मोटा टायर लगवा लेते हैं। हालांकि, उन्हें इसके फायदे और नुकसान से बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो पाती। आज हम अपनी इस खबर में आपको बाइक में चौड़े और मोटो टायर लगवाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। चौड़े टायर के फायदे और नुकसान यह इस बात पर निर्भर करता है कि बाइक कितने cc इंजन वाली है, मसलन अगर आपकी बाइक 100cc या 125cc इंजन की है और उसमें आप चौड़ा टायर लगवाते हैं तो उससे बाइक की रोड पर ग्रिप अच्छी तो बनेगी लेकिन इससे बाइक की माइलेज पर असर पड़ता है। क्योंकि चौड़ा और बड़ा टायर वजन में भी ज्यादा होता है। इसके अलावा बाइक की राइडिंग क्वालिटी में भी फर्क आ जाता है। चौड़े और मोटे टायर लगाने से गाड़ी का लुक काफी स्पोर्टी हो जाता है। वही ब्रेक की ग्रिप भी अच्छी बनती है क्योंकि टायर का अधिक हिस्सा जमीन के साथ लगा रहता है। छोटे इंजन वाली बाइक्स में बड़े और चौड़े टायर्स लगवाने से इंजन को ज्यादा फोर्स लगानी पड़ती है जबकि पतले और हल्के टायर्स में यह दिक्कत नहीं होती, इसलिए इनकी परफॉरमेंस में भी फर्क देखने को मिल जाता है। वैसे आजकल 150cc या इससे अधिक इंजन वाली बाइक में चौड़े और मोटे टायर्स देखने को मिल रहे हैं। वैसे ज्यादातर एक्सपर्ट बाइक में बड़े और चौड़े टायर लगवाने की सलाह नहीं देते क्योंकि बाइक का असली टायर ही उसकी बनावट और माइलेज के हिसाब से सबसे अच्छा होता है।
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.