आज कल अधिकतर लोग अपनी बाइक और कार के अंदर ट्यूबलेस टायर का प्रयोग करना पसंद करते हैं। इन टायरों की सबसे बड़ी खास बात तो यह होती है कि इसके पंचक्र होने का खतरा कम होता है। और यह जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। ट्यूबलेस टायर के अंदर टयूब और टायर दोनों एक साथ ही जुड़े होते हैं। उनको अलग नहीं किया जा सकता है। जबकि साधारण टायर के अंदर टयूब को अलग से डाला जाता है। यही इन दोनों टायरों के अंदर सबसे बड़ा अंतर है। भले ही ट्यूबलेस टायर अच्छे हैं लेकिन अभी भी अधिकतर लोग ट्यूबलेस टायर का प्रयोग नहीं करते हैं। और बाइक कम्पनियां भी ट्यूबलेस टायर बाइक के साथ इंस्टॉल करके कम ही देती हैं। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि ट्यूबलेस टायर का महंगा होना।
Subscribe for latest offers & updates
We hate spam too.